सोनिया गांधी राजनीति से सन्यास नहीं लेंगीः लांबा
रायपुर (छत्तीसगढ़)। कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने कांग्रेस अधिवेशन में दावा किया कि सोनिया गांधी ने उनसे कहा है कि “ना तो मैं रिटायर हुई हूँ और ना रिटायर होऊँगी”।        अल्का लांबा ने सोनिया गांधी से हुई अपनी बातचीत को जब मंच से दोहराया तो सोनिया गांधी मास्क हटा कर मुस्कुराती नजर आयीं।
Comments