जान है तो जहान है : शाहिस्ता खान

शामली। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय लिलोन मे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया।
       शुक्रवार को इंचार्ज अध्यापक शाहिस्ता खान ने बच्चों को अच्छी सेहत के लिए समझाया कि कभी भी खुले मे शौच न करें। शौच करने के बाद और खाना खाने से पहले अच्छी तरह साबुन से हाथ धौ लें। अपने शरीर की सफाई के साथ-साथ अपने घर को भी साफ़ स्वच्छ रखें। फल और सब्जियां साफ़ पानी से धोकर ही खायें। हमेशा ताजा और साफ पानी ही पियें। खाना भी ताजा ही खायें। पानी और खाने को ढक कर रखें।                          उन्होंने आगे बताया कि अपने बाल व नाखून छोटे और साफ रखें। कही जाते समय जूते और चप्पल पहन रखें। जिन बच्चों मे कुपोषण के कारण खून की कमी होती है वो जल्दी थक जाते हैं ऐसे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास नही होता है। अगर हमारे पेट मे कीड़े हैं तो वो हमारा भोजन खा जाते हैं जिससे खून की कमी होती है। इसलिए आज आप सभी को कीड़ो को मारने वाली गोली एल्बेंडाजोल 400 मि. ग्राम दी जा रही है। आप सभी इसे अच्छी तरह चबाकर खायें। और अच्छे स्वास्थ्य के लिए बतायी गयी सभी बातो को अपनायें। क्योंकि जान है तो जहान है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।