चित्रकूट। बाहुबली मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी से जिला जेल में बिना एंट्री के पत्नी को मिलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अब्बास अंसारी की पत्नी निखत को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही जेल अधीक्षक सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चित्रकूट जिला जेल में शुक्रवार की रात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के छापेमारी में यह बात सामने आई।
छापेमारी के दौरान अब्बास अंसारी व उनकी पत्नी निखत जिला जेल में अधीक्षक के कमरे में पाईं गई थीं। उनके पास से मोबाइल फोन, नकदी व आभूषण सही तमाम अवैध वस्तुएं पाई गई हैं। अब्बास अंसारी जिला जेल में लगभग दो माह से निरुद्ध है। इस दौरान कई बार उसकी पत्नी बिना एंट्री दर्ज कराएं मिल चुकी हैं। कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अब्बास अंसारी की पत्नी निखत, जेल अधीक्षक अशोक सागर सहित सात जेल कर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।