जनपद साइबर सेल ने पीड़िता की वापस कराई 48 हजार रुपए की रकम

कैराना। जनपद शामली की साइबर सेल एवं कोतवाली कैराना पर संचालित साइबर सेवा केन्द्र की त्वरित कार्यवाही के चलते फर्जी कॉल के माध्यम से की गई ठगी 48 हजार रुपये की सम्पूर्ण धनराशि पीडिता को वापस कराई गई।
      विगत माह 13 फरवरी को आसमा पत्नी गुलजार निवासी मौहल्ला आलकला कस्बा व थाना कैराना के द्वारा उनसे किसी फ्रॉड व्यक्ति द्वारा फर्जी कॉल के माध्यम से 48 हजार रूपये की धनराशि डेबिट कर लेने के सम्बन्ध में कोतवाली कैराना साइबर सेवा केन्द्र पर लिखित शिकायती प्रार्थना-पत्र दिया गया था। 
जिसमें पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के निर्देशन में साइबर सेवा केन्द्र थाना कैराना एवं साइबर सेल शामली द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए फ्राड व्य़क्ति के बैंक अकाउंट को डेबिट फ्रीज कराते हुए पीडिता की ठगी गई सम्पूर्ण धनराशि 48 हजार रूपये उनके खाते में वापस कराई गई। श्रीमती आसमा उपरोक्त द्वारा पुलिस अधीक्षक शामली, साइबर सेवा केन्द्र थाना कैराना एवं साइबर सेल शामली का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है। 

साइबर सेल टीम में ये रहे शामिल
प्रभारी निरीक्षक संजीव भटनागर साइबर सेल जनपद शामली, उप निरीक्षक नीरज कुमार कोतवाली कैराना, कम्प्यूटर ऑपरेटर विकास चौधरी साइबर सेल जनपद शामली, कम्प्यूटर ऑपरेटर गौरव चौधरी व कम्प्यूटर ऑपरेटर कपिल कुमार साइबर सेवा केन्द्र थाना कैराना तथा कांस्टेबल अर्चित कुमार साइबर सेल जनपद शामली शामिल रहे।