मंसूरी परिवार ऑफ इंडिया संगठन का आयोजित हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन
 शामली। मंसूरी परिवार ऑफ इंडिया संगठन के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का एक विशाल कार्यक्रम शहर के दिल्ली रोड पर स्थित नानूपुरा में राम-रहीम वेंकट हॉल मे आयोजित किया गया।                   रविवार को आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष शाहनवाज मंसूरी ,वरिष्ठ समाजसेवी हाजी जहूर हसन, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष आसिफ मंसूरी व सभी पदाधिकारीगणो ने समाज के कोहिनूर हीरे मरहूम साजिद बरवाला की मगफिरत के लिए दरूद शरीफ पढ़ कर दुआएं की गयी।
         कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अलग-अलग जनपदों से आए सभी पदाधिकारीगणो व कार्यकर्ताओ को वरिष्ठ समाजसेवी हाजी जहूर हसन, राष्ट्रीय अध्यक्ष शाहनवाज मंसूरी,प्रदेश अध्यक्ष आसिफ मंसूरी नेताजी ने सभी कार्यकर्ताओं को वहां सरपरस्त के आए जिम्मेदाऱ हाजी इक़बाल मंसूरी, हाजी नसीम मंसूरी कैराना, ताहिर मंसूरी बुढ़ाना, मंसूरी अजमेर, सूफी तहसीन मंसूरी, इदरीश मंसूरी मेरठ, मेहबूब मंसूरी गंगोह, मेहरबान मंसूरी कैराना, हाजी सलीम मंसूरी बुढ़ाना, राशिद मंसूरी सभासद बुढ़ाना, आस मोहम्मद कैफ़ मंसूरी,सहित सभी को पगड़ी पहना कर  फूल-मालाओ से स्वागत व सम्मानित किया गया।
       कार्यक्रम का कुशल संचालन कर रहे मेहरबान अली कैरानवी ने समाज को बेहतर बनाने पर जोर देते हुए हुए सभी पदाधिकारी को अपनी राय मशविरा देने को कहा जिसमें मंसूरी परिवार ऑफ इंडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष शाहनवाज मंसूरी एवं हाजी इकबाल मंसूरी कस्बा गंगोह व हाजी नसीम मंसूरी कैराना ने समाज में गरीब बेटियों का निकाह कराना शादियों पर कम खर्च करने को कहा वह गरीब बेसहारा लोगों की मदद  कीजाये और समाज में शिक्षा को बढ़ावा देते हुए कहा कि हमारा कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए।          उत्तर प्रदेश अध्यक्ष आसिफ मंसूरी ने कहा की समाज में बढ रही दहेज प्रथा खत्म होनी चाहिए जिससे गरीब लोगों को दहेज उत्पीड़न से जूझना पड़ रहा है।
        मेरठ से आये इदरीश मंसूरी ने अपने क्रांतिकारी विचार रखते हुए कहा जितना जरूरी संगठन को मजबूत करना हैं उससे भी ज्यादा देश हित मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देना जरूरी हैं हम सभी की जिम्मेदारी बनती है समय समय पर देश हित में कार्य करते रहना चाहिए। इस तरह अन्य सम्मानित पदाधिकारियों ने भी समाज को मजबूत करने के लिए अपने विचार रखे इस दौरान मंसूरी परिवारों इंडिया के सैकड़ों की संख्या में सम्मानित लोग मौजूद रहे।