श्याम-सांवरे के नाम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन

👉 धूमधाम के साथ हुआ श्याम बाबा का गुणगान
          
कैराना। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कस्बे के प्राचीन सिद्ध पीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर कैराना परिसर में एक शाम श्याम-सांवरे के नाम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। जिसमें दिल्ली से आए कलाकार धर्म नागर, शुभम, रूपम कोलकाता के द्वारा बाबा का गुणगान किया गया।
     वहीं, मंच का कुशल संचालन हरीश नामदेव के द्वारा किया गया। तथा नरेश पुनिया म्यूजिकल ग्रुप की ओर से सुंदर प्रस्तुति की गई, और योगेश जमानिया एंड ग्रुप रुड़की की ओर से सुंदर-सुंदर झांकियों की प्रस्तुति की गई l राधा-कृष्णन खाटू-श्याम व श्याम प्यारे के भजनों पर कलाकारों के द्वारा सुंदर-सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए गए। जिन्हें देखकर भक्तों का मन प्रसन्न हो गया और भक्तगण भी झूमते नजर आए।
       कार्यक्रम के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन द्वारा साफ सफाई का विशेष प्रबंध किया गया और सड़क किनारे कली-चूना लगाया गया। 
        उधर, श्याम बाबा का भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान मुख्य रूप से शगुन मित्तल एडवोकेट, अभिषेक गोयल, चिक्की सिंघल, बंपी, कन्हैया, अक्षय, रोहित, सन्नी, तरुण मित्तल, वंश गोयल, आशीष नामदेव, अभिषेक सिंघल, रोहन कश्यप, विराट सिंह, रवि चौधरी, रितु, पूर्णिमा, वंदना, वैष्णवी शर्मा व वैभवी शर्मा आदि श्रद्धालुगण मौजूद रहे।