भूकंप के झटकों से दहला उत्तर भारत

 नई दिल्ली। उत्तर भारत में कई जगह भूकंप के झटके। दिल्ली-एनसीआर, गाजियाबाद, नोएडा सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली के साथ ही पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में तेज झटके महसूस किए गए। कई जगह लोग घरों से बाहर निकले।
             रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था। भारत में रात 10 बजकर 21 मिनट पर झटके महसूस किए गए। कहा जा रहा है कि भूकंप के झटके काफी तेज थे और 3 बार महसूस किए गए। चीन, पाकिस्तान, तजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उजबेकिस्तान में भी भूकंप के झटके।