कोरोना संक्रमण के बाद के लक्षणों के लिए फेफड़ों की निःशुल्क जांच आरोग्यम पर

👉 आरोग्यम हॉस्पिटल पर 12 मार्च को चेस्ट स्पेशलिस्ट का विशेष परामर्श
👉 1500 रुपए के मूल्य की स्पाइरोमीटर मशीन की जांच होगी नि:शुल्क
👉 विख्यात चेस्ट सोशलिस्ट डॉक्टर विशाल आर्य जुड़े हैं आरोग्यम से 
👉 असुविधा से बचने के लिए 9050702516 पर अग्रिम पंजीकरण करवाकर आएं 
शामली। लॉर्ड विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट शामली के द्वारा संचालित जनपद शामली दिल्ली रोड स्थित जिले के प्रथम चैरिटेबल हॉस्पिटल के पल्मोनोलोजी विभाग में १२ मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विख्यात चेस्ट स्पेशलिस्ट और पल्मोनोलॉजिस्ट डॉक्टर विशाल आर्य की विशेष ओपीडी होगी। 
       ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय बाबू शर्मा ने बनाया की कोविड़ संक्रमण काल के किसी भी चरण में यदि किसी को कोरोना संक्रमण हुआ हो तो वे अपने फेफड़ों की स्पाइरोमीटर मशीन द्वारा जांच करवा सकते हैं। यह जांच केवल बड़े शहरों में १५०० रुपए के मूल्य पर उपलब्ध है लेकिन लॉर्ड विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आरोग्यम सेवा के अंतर्गत इसे ओपीडी में नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। 
          आरोग्यम हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक प्रदीप विश्वकर्मा ने बताया कि गत १२ फरवरी को भी डॉक्टर विशाल आर्य की ओपीडी में १०६ मरीजों ने इस जांच का लाभ उठाया था। 
       हॉस्पिटल प्रबंधन के पब्लिक रिलेशन प्रबंधक विपिन जांगिड़ और पब्लिक रिलेशन अधिकारी राहुल अमन ने बताया कि इस बार की ओपीडी में शामली के इंडस्ट्रियल एरिया के श्रमिकों के लिए आरोग्यम श्रमिक फैमिली हेल्थ कार्ड योजना का भी लाभ दिया जाएगा। 
इस योजना में मात्र ११०० रुपए में पूरे परिवार के लिए पूरे एक वर्ष तक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सभी डिपार्टमेंट में कार्ड धारक को और उसके पूरे परिवार को नि:शुल्क ओपीडी का लाभ दिया जाएगा। 
          ट्रस्ट के उपाध्यक्ष दिनेश धीमान, महासचिव अशोक आर्य सह प्रबंध निदेशक महेश धीमान, सह कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल, आजीवन सदस्य जितेन्द्र शर्मा, राजपाल आर्य, अजय धीमान , डॉक्टर ऋषिकुमार जांगिड़ ने बैठक में आरोग्यम सेवा विस्तार पर सहयोग प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की। 
            आरोग्यम हॉस्पिटल प्रबंधक नीरज पांचाल ने बताया कि ओपीडी ठीक १० बजे आरंभ हो जायेगी और २ बजे तक चलेगी। 
असुविधा से बचने के लिए आरोग्यम हॉस्पिटल के रिसेप्शन नंबर 9050702516 पर अग्रिम पंजीकरण करवाकर सेवा का पहले आकर पहले लाभ उठाएं। 
            आरोग्यम मेडिकोज के प्रबंधक रोहन विश्वकर्मा ने बताया कि ओपीडी में विश्वसनीय कंपनियों की दवाएं उचित मूल्य पर चैरिटी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध रहेंगी तथा दवा घर भेजने की भी व्यवस्था रहेगी।