मेरठ से सट्टे की खाईबाडी करने का किया भंडाफोड़

- पुलिस ने किया एक खाईबाड को गिरफ्तार, मास्टर माइंड सहित दो आरोपी फरार

कैराना। पुलिस ने खाईबाडी करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 4080 रुपये की नकदी, पर्चा सट्टा, गत्ता पेन्सिल एवं खाईबाड़ी में प्रयुक्त 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
          रविवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाए जा रहे अपराध की रोकथाम एवं सट्टे की खाईबाड़ी में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में एवं क्षेत्राधिकारी कैराना अमरदीप मौर्य के कुशल नेतृत्व में कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक पीके त्यागी व गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे 4080 रुपये नकदी, पर्चा सट्टा, गत्ता पेन्सिल एवं खाईबाड़ी में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम व पता प्रवीण पुत्र श्याम लाल निवासी मौहल्ला बीच की आल कस्बा व थाना कैराना बताया है।      
          सीओ कैराना अमरदीप मौर्य ने अपने कार्यालय पर रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में जानकारी दी है कि उसका साथी काला उर्फ रामेश्वर उर्फ कबर बिज्जू पुत्र देवीचन्द सट्टे की खाईबाडी अभिषेक पुत्र राजेश कुच्छल निवासी ग्रीन सिटी गंगानगर थाना गंगानगर मेरठ के साथ करते हैं। अभिषेक मेरठ में रहता है। काला उर्फ रामेश्वर उर्फ कबर बिज्जू उपरोक्त मेरे पास से पैसे ले जाकर अभिषेक तक पहुचाता है। हम तीनों को जो मुनाफा होता है उसे बराबर-बराबर बांट लेते है।
           उधर, कोतवाली कैराना पुलिस ने इस संबंध में मामला पंजीकृत करने के साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त को चालानी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया है।