पवित्र कुरआन कॉम्पिटिशन में मो रिहान अव्वल
कैराना। कस्बे की जामा मस्जिद स्थित मदरसा तजवीदुल कुरआन में आयोजित पवित्र कुरआन कॉम्पिटिशन में छात्रों ने शानदार प्रस्तुति दी जिसमे रिहान अव्वल रहा। इस अवसर पर उन्हें सम्मानित किया गया।
   रविवार को नगर की प्राचीन जामा मस्जिद में स्थित मदरसा तजवीदुल कुरआन में वार्षिक परीक्षा हुई, जिसमें छात्रों ने पवित्र कुरआन और दीनी किताबों से संबंधित मौखिक परीक्षा दी। इसके पश्चात कुरआन मुसाबका (कॉम्पिटिशन) का आयोजन किया गया, जिसमें 31 छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 
       इस अवसर पर मुख्य अतिथि मौलाना याकूब जलालाबाद, मौलाना मुकर्रम, मौलाना वासिल अलहुसैनी, मौलाना तैय्यब गढ़ीदौलत, कारी शाहिद, कारी आरिफ, कारी सादिक व कारी जावेद की मौजूदगी में कॉम्पिटिशन के दौरान छात्रों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। कॉम्पिटिशन में हिफ्ज कुरआन में मोहम्मद रिहान प्रथम, अबुजर द्वितीय व मिफ्ताहुर्रहमान तृतीय स्थान पर रहे। जबकि नाजरा कुरआन में अबुजर ने प्रथम, अब्दुल कदीर ने द्वितीय व औसाफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया।
      मौलाना याकूब ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को शिक्षित बनाने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर हसन, मौलाना मुंशाद, कारी मुदस्सिर आदि मौजूद रहे।