गौकशी में वांछित अभियुक्त अवैध तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार
कैराना। पुलिस ने गौकशी के मामले में वांछित अभियुक्त को अवैध तमंचा- कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा।
       शनिवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाए जा रहे प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी एवं कटान की रोकथाम एवं इनमें लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना अमरदीप मौर्य के कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा गौकशी के मामले में वांछित एक गौकश को एक अवैध तमंचा मय एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम दानिश उर्फ मोना पुत्र मोईनुद्दीन निवासी आर्यपुरी बाईपास कस्बा व थाना कैराना बताया। पुलिस ने गिरफ्तार वांछित का चालान संबंधित धाराओं में कर उसे जेल भेज दिया है।
      यहां यह भी बता दें कि कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा पूर्व में उसके एक अन्य साथी मुबारिक पुत्र इस्लाम निवासी आर्यपुरी कस्बा व थाना कैराना को गत माह 26 मार्च को प्रतिबंधित पशु मांस एवं कटान करने के उपकरण बरामद करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।