नंगलाराई खनन प्वाइंट पर वैध पट्टे की आड़ मे हो रहा है अवैध रेत खनन
- एनजीटी की गाइलाइन के विरूद्ध रात—दिन हो रहा है खनन

कैराना(शामली)। तहसील क्षेत्र के यमुना खादर के नंगलाराई खनन प्वाइंट पर वैध पट्टे की आड़ में एनजीटी की गाइडलाइन के विरूद्ध अवैध खनन का खेल चरम सीमा पर है।
      शामली जनपद की कैराना तहसील क्षेत्र के गांव नंगलाराई यमुना खादर में आवंटित वैध बालू खनन पट्टे की आड़ में एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर दिन—रात अवैध रूप से खनन कनिका खेल अपनी चरम सीमा पर है। इसके अलावा ओवरलोड परिवहन का संचालन भी धड़ल्ले के साथ किया जा रहा है। संबंधित विभाग के अधिकारी जान कर भी अंजान बने यह सब नजारा देख रहे हैं। अब देखना यह है कि कुंभकर्णी नींद सोया शासन प्रशासन के अधिकारी कुंभकर्णी नींद तोड़कर कोई दंडनात्मक  कार्यवाही अमल में लाते हैं या नहीं, यह आने वाला समय ही बताएगा जो समय के गर्भ में छिपा है।
———

ओवरलोडिंग के खेल से तटबंध हुआ बदहाल
नंगलाराई में परिवहन नियमों को धता बताकर ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतारू है। जहां खदान से ओवरलोडिंग वाहनों का संचालन कर सरकार को भारी राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। किसानों का कहना है कि नंगलाराई से रेत के ओवरलोड वाहन सड़कों पर फर्राटा भरते हैं, जिससे सड़कों की हालत दिनोंदिन बदतर होती जा रही है।