आवश्यक कार्य को छोड़कर न्यायिक कार्यों से विरत रहे अधिवक्ता


कैराना। गुड फ्राइडे व रमजान जुमे को लेकर को लेकर अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे। जबकि आवश्यक कार्य प्रतिबंध से मुक्त रहा।
      शुक्रवार को प्रातः 11:30 बजे बार भवन में जिला बार एसोसिएशन शामली एट कैराना की एक बैठक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता व महासचिव आलोक चौहान के संचालन में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अवगत कराया गया कि आज गुड फ्राइडे, तहसील मे अवकाश तथा माह-ए-रमजान का तीसरा जुमा होने के कारण अधिवक्ता व वादकारीगण कचहरी पर उपस्थित नहीं होगें ऐसे में न्यायालय में कार्य सुचारू रूप से संभव नहीं है। सर्वसम्मति से न्यायिक कार्यों से विरत रहने का प्रस्ताव पारित हुआ। जबकि आवश्यक कार्य इस प्रतिबंध से मुक्त रहा।
Comments