अध्यक्ष पद के कैराना में चार नामांकन निरस्त, कांधला में कोई नामांकन निरस्त नहीं

- कैराना में 1व कांधला में सभासद पद के 5 नामांकन पत्र निरस्त

कैराना। तहसील मुख्यालय पर कैराना और कांधला नगर पालिका परिषद के चुनाव हेतु दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच हुई। इस दौरान कैराना में अध्यक्ष पद के चार नामांकन और दोनों नगर पालिकाओं के सभासद पद के आधा दर्जन नामांकन पत्र निरस्त किए गए।
   कैराना तहसील मुख्यालय पर कैराना व कांधला नगर पालिकाओं के अध्यक्ष व सभासद पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री एवं जमा करने का कार्य सोमवार को पूरा हो गया था। जहां पर कैराना नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कुल 19 तथा सभासद पद के लिए 230 नामांकन पत्र जमा हुए थे। इसके साथ ही कांधला नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 13 तथा सभासद पद के लिए 108 नामांकन पत्र जमा हुए थे। 
       मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई। समीक्षा के दौरान अध्यक्ष व सभासद पद के लिए कुछ नामांकन पत्र प्रत्याशियों की ओर से डबल भरे गए थे। रिटर्निंग ऑफिसर/एसडीएम निकिता शर्मा ने बताया कि कैराना पालिका अध्यक्ष पद के लिए डबल भरे गए चार नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं। साथ ही वार्ड एक का सदस्य पद का पर्चा भी डबल जमा किया गया था, जिसे निरस्त किया गया हैं। इसके साथ ही कांधला नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कोई भी नामांकन पत्र निरस्त नहीं हुआ। सभासद पद के लिए डबल भरे गए पांच नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं। 
        वहीं, तहसील मुख्यालय पर नामांकन पत्रों की जानकारी के लिए प्रत्याशी व उनके प्रस्तावकों की भीड़ लगी रही।