👉 श्वांस रोगियों की उमड़ी भीड़ आरोग्यम पर
👉 १५०० रुपए के मूल्य की पी एफ टी की जांच नि:शुल्क की गई
👉 चेस्ट स्पेशलिस्ट ने किया १०२ पेशेंट का परीक्षण
शामली। लॉर्ड विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिल्ली रोड स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल पर प्रत्येक रविवार को लगने वाले चेस्ट स्पेशलिस्ट के विशेष परामर्श शिविर की श्रृंखला में लगातार तीसरा चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का शुभारंभ लॉर्ड विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय बाबू शर्मा , उपाध्यक्ष दिनेश धीमान और हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप विश्वकर्मा और विपिन जांगिड़ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
शिविर में विख्यात चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर विशाल आर्य का परामर्श उपलब्ध कराया गया। शिविर की मुख्य विशेषता १५०० रुपए मूल्य की स्पाइरोमीटर की जांच निःशुल्क उपलब्ध कराना रहा।
डॉक्टर विशाल आर्य ने बताया कि कोरोना के बाद श्वांश संबंधी रोगों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ी है। वायु प्रदूषण, धूल , एरोसोल के वातावरण और बदलते मौसम में फेफड़ों की सामर्थ्य शक्ति प्रभावित होती है। कोरोना के नए वरियेंट की मारक क्षमता उतनी नहीं है लेकिन सतर्कता आवश्यक है। फेफड़ों की एक बेहद सरल जांच पी एफ टी स्पाइरोमीटर की जांच से लंग की ऑक्सीजन केपेसिटी की जांच हो जाती है और रोग की गंभीरता से पहले ही इलाज अधिक सफलता से किया जा सकता है।
विशेष परामर्श शिविर में पंचकर्म विशेषज्ञ और महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हिमांशी तोमर ने महिला रोगियों को परामर्श दिया। फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर धर्मेंद्र तोमर द्वारा काइरोप्रैक्टिक प्रैक्टिस, टेंस थेरेपी, अल्ट्रासोनिक थेरेपी, इंफ्रा रेड थेरेपी, कंप्रेशन थेरेपी द्वारा मरीजों की फिजियोथेरेपी की गई। मरीजों का फीड बैक हॉस्पिटल के सोशल मीडिया मैनेजर राहुल अमन और मयंक द्वारा लिया गया।
शिविर के आयोजन में हॉस्पिटल मैनेजर नीरज, आरोग्यम मेडिकोज से रोहन, पैरामेडिकल स्टाफ से शुभम, विनोद, सोनिया, अंजली शिवानी और आरोग्यम एंबुलेंस की ओर से चांदवीर का विशेष सहयोग रहा।