कैराना। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पवित्र माह-ए- रमजान के चौथे जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों में हजारों अकीदतमदों की भीड़ उमड़ी। अकीदतमंदों ने नमाज अदा कर खुदा की बारगाह में हाथ उठाकर अमन, भाईचारा तथा खुशहाली की कामना की।
शुक्रवार को पवित्र माह -ए-रमजान के चौथे जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। इस दौरान अकीदतमंदों में खासा उत्साह देखने को मिला, जिसके चलते मस्जिदों में भीड़ उमड़ी। नगर की प्राचीन जामा मस्जिद में अधिक भीड़ होने के चलते कुछ अकीदतमंदों को सड़क पर नमाज अदा करनी पड़ी।