जुमे में खुदा की बारगाह में उठे हजारों हाथ

— अकीदत के साथ अदा की गई चौथी जुमे की नमाज

कैराना। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पवित्र माह-ए- रमजान के चौथे जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों में हजारों अकीदतमदों की भीड़ उमड़ी। अकीदतमंदों ने नमाज अदा कर खुदा की बारगाह में हाथ उठाकर अमन, भाईचारा तथा खुशहाली की कामना की।
             शुक्रवार को पवित्र माह -ए-रमजान के चौथे जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। इस दौरान अकीदतमंदों में खासा उत्साह देखने को मिला, जिसके चलते मस्जिदों में भीड़ उमड़ी। नगर की प्राचीन जामा मस्जिद में अधिक भीड़ होने के चलते कुछ अकीदतमंदों को सड़क पर नमाज अदा करनी पड़ी।
      वहीं, नमाज के उपरांत अकीदतमंदों ने खुदा की बारगाह में हाथ उठाकर परिवार में सुख-शांति एवं समृद्धि तथा देशभर में अमन और भाईचारे के लिए विशेष दुआएं मांगी गई। वहीं, सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिसबल तैनात रहा।
Comments