शामली। जहां दुनिया में डॉक्टर को भगवान की संज्ञा दी जाती है वहीं शामली में एक चिकित्सक द्वारा हैवान बनने का मामला सामने आया है।जहां इमरजेंसी फीस में मात्र 100 रुपए कम होने के कारण उक्त लालची डॉक्टर ने एक वरिष्ठ पत्रकार को जिंदगी और मौत के बीच झूंझते हुए छोड़ दिया।जिसके परिणाम स्वरूप वरिष्ठ पत्रकार की दर्दनाक मौत हो गई।
जिसके बाद से ही पत्रकारों में रोष बना हुआ है जहां घटना से गुस्साएं दर्जनों पत्रकारों ने शहर की सड़कों पर पैदल मार्च निकालते हुए जमकर हंगामा प्रदर्शन किया।पत्रकारों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है साथ ही शाम तक मुकदमा दर्ज न होने पर अनशन की चेतवानी भी दी गई है।