हज यात्रा हेतु 16 मई को आयोजित होगा एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कैंप
कैराना(शामली)। इस वर्ष 2023 के हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कैंप का आयोजन 16 मई कैराना के प्रसिद्ध मदरसा इशाअतुल इस्लाम मे किया जाएगा। 
     कस्बे के पानीपत रोड पर स्थित प्रसिद्ध मदरसा इशाअतुल इस्लाम के प्रबंध संचालक मौलाना बरकतुल्ला अमीनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी लखनऊ की ओर से 16 मई दिन मंगलवार को उनके मदरसे में एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शामली जिले से हज यात्रा पर जाने वाले 212 हज यात्रियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही उनका टीकाकरण भी किया जाएगा तथा उन्हें डॉट्स भी पिलाई जाएगी। इसके साथ ही उन्हें चेकअप करने के उपरांत हैल्थ कार्ड भी दिया जाएगा।
          वहींं, उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के जिला हज ट्रेनर हाजी तसलीम अहमद व हाजी अबरार ने संयुक्त रूप से हज यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों से अपील है कि वह हज हेतु जमा रुपए की रसीद की फोटो कॉपी, एक पासपोर्ट साइज फोटो तथा कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट के साथ मदरसा इशातुल इस्लाम पानीपत रोड कैराना पर 16 मई दिन मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होने वाले प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कैंप में अवश्य पहुंचे।