कैराना के नवनिर्वाचित चेयरमैन शमशाद अंसारी 26 मई को लेगें अध्यक्ष पद की शपथ

 


👉 एसडीएम कैराना निकिता शर्मा पब्लिक इंटर कॉलेज के मैदान में दिलायेगीं शपथ

👉 शपथ लेने के उपरांत पालिकाध्यक्ष शमशाद अंसारी दिलाएंगे पालिका बोर्ड के नवनिर्वाचित 28 सदस्यों को शपथ

कैराना (शामली)। नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन शमशाद अंसारी आगामी 26 मई को प्रातः 11बजे अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे। शासन से आदेश आने के बाद जिलाधिकारी शामली रविंद्र सिंह ने शपथ ग्रहण समारोह की तिथि 26 व 27 मई घोषित कर दी है।  

       नगर पालिका परिषद कैराना में एसडीएम कैराना निकिता शर्मा नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में नवनिर्वाचित चेयरमैन शमशाद अंसारी को अध्यक्ष पद की शपथ दिलायेगीं। तत्पश्चात नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष शमशाद अंसारी नवनिर्वाचित 28 सभासदों को सदस्य पद की शपथ दिलाएंगे। इसके अलावा नगर पालिका परिषद कांधला नजमुल इस्लाम को 26 मई को एसडीएम कैराना निकिता शर्मा 3:00 पीएम शपथ ग्रहण करायेगीं। नगर पालिका परिषद शामली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविंद संगल को एसडीएम शामली सदर उद्भव त्रिपाठी शपथ दिलाएंगे।

      जनपद की सभी सात नगर पंचायत बनत व गढ़ी पुख़्ता में भी उसी दिन 26 मई को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। जबकि नगर पंचायत एलम, थानाभवन, जलालाबाद, झिंझाना व ऊन में 27 मई को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाएंगे।

      बता दें कि नगर निकाय चुनाव में निर्वाचित हुए नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत अध्यक्षों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शासन स्तर से जारी हो गया है। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन अमृत अभिजात ने समस्त नगर निगमों में उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 959 की धारा-85 तथा समस्त नगर पालिका परिषदों / नगर पंचायतों में उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 96 की धारा-43 घ के अनुसार शपथ-ग्रहण की कार्यवाही 26 व 27 मई को अनिवार्य रूप से सम्पन्न कराने के आदेश समस्त मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को देते हुए कृत कार्यवाही की सूचना शासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

         उक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश प्रमुख सचिव शासन अमृत अभिजात ने पत्र में दिया है। 26 व 27 मई को नगर निकाय चुनाव में निर्वाचित हुए नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत अध्यक्षों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शासन स्तर से जारी हो गया है। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन अमृत अभिजात ने समस्त नगर निकायों में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।