खुलासा नदीम हत्याकांड़: हत्या के तीन आरोपियों को भेजा जेल


सरधना। पुलिस ने नदीम हत्याकांड मामले में खुलासा करते हुए तीन आरोपी को जेल भेज दिया है। आरोपियों की निशानदेह पर अवैध तंमचा बरामद कर लिया हैं।
       गौरतलब है कि शनिवार की देर रात सरधना के नंगला रोड पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। युवक का शव सिया बाग में एक निर्माणाधीन कॉलोनी में खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला था। युवक के सिर में गोली मारी गई थी। जिसके बाद घटना के विरोध में लोगों ने हंगामा कर दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। 
     बता दें कि नदीम पुत्र हनीफ 18 वर्षीय निवासी नंगला रोड का रहने वाला था। देर शाम परिजनों को बिना बताएं घर से बाहर निकला था। जिसमें वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की जिसमें आसपास तलाश करने पर सिया बाग में एक निर्माणाधीन कॉलोनी खून से लथपथ नदीम का शव मिला था। जिसके बाद पुलिस ने कई संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी है। जिसमें नदीम की हत्या उसके साथी शोएब पुत्र शाहुबुद्दीन निवासी नबाबगढ़ी, काला उर्फ शाकिर पुत्र दिलीप व कासिम पुत्र सुखा निवासीगण घोसियान ने की आरोपियों ने हत्या करने की बात को कबूल किया हैं।      
        उधर, थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि नदीम का एक युवती से प्रेम प्रसंग था। युवती ने उससे संबंध तोडक़र उसके ही दोस्त शोएब से बात करनी शुरू कर दी थी। नदीम ने युवती के फोटों वायरल करने की बात कहकर ब्लैकमेल करने शुरू कर दिया था। युवती ने जानकारी शोएब को दी तो उसने अपने दोस्तो के साथ मिलकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।