मतदान केंद्र व स्ट्रांग रूम की कराई सफाई
— निकाय चुनाव को लेकर नगर पालिका परिषद की युद्धस्तर पर तैयारियां
— बूथों पर व्यवस्था भी कराई जा रही दुरूस्त

कैराना। नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र व स्ट्रांग रूम भवन की नगर पालिका प्रशासन द्वारा साफ—सफाई कराई गई। इसके अलावा छतों से भी कूड़ा—कर्कट हटाया गया। वहीं, बूथों पर व्यवस्थाओं को दुरूस्त भी कराया जा रहा है।
    निकाय चुनाव को लेकर नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन की ओर से मतदान केंद्रों पर तैयारियां युद्धस्तर पर शुरू कर दी गई है। सोमवार को नगर पालिका परिषद कैराना के अधिशासी अधिकारी इन्द्र पाल सिंह के निर्देशन तथा सफाई लिपिक रविंद्र कुमार के नेतृत्व में नगर के शामली रोड पर स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। बूथ कक्षों और छतों पर झाड़ू भी लगाई गई। इसके अलावा परिसर में उगे घांस को साफ कराया जा रहा है।
       वहीं, कॉलेज परिसर में ही स्थित कैराना और कांधला के स्ट्रांग रूम भवन में भी सफाई कार्य कराया गया तथा मतगणना हॉल की साफ-सफाई करते हुए पानी से धुलवाया गया। 
      उधर, अंबेडकर कॉलोनी में स्थित अंबेडकर भवन में लगने वाले पोलिंग बूथ भवन की खिड़की टूटी हुई थी, जिसे नगर पालिका परिषद की ओर से दुरूस्त कराया गया है। नगर पालिका परिषद कैराना के सफाई लिपिक रविंद्र कुमार का कहना है कि मतदान केंद्र व पोलिंग बूथों पर व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराया जा रहा है। पोलिंग बूथ कक्षों में आवश्यकतानुसार व्यवस्था की जा रही है।