श्रीजी का अभिषेक कर निकली भव्य शोभायात्रा


— तीन दिवसीय वेदी कार्यक्रम का हुआ समापन
  
कैराना। कस्बे के श्री जैन मंदिर से धूमधाम के साथ जैन आचार्य ज्ञान भूषण महाराज के सानिध्य में तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके पश्चात जैन समाज के लोगों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
   कस्बे के आर्यपुरी रोड स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में तीन दिवसीय नवनिर्मित वेदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ। इससे पूर्व आठ मई को नगर में पधारे जैन आचार्य 108 श्री ज्ञान भूषण महाराज द्वारा मंदिर में तीन वेदियों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू कराया गया था। तत्पश्चात जैन मंदिर के बाहर विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जैन आचार्य के सानिध्य में वेदी शुद्धि पूजा पाठ कार्यक्रम के बाद पूजा पाठ संपन्न हुआ। बुधवार को जैन समाज द्वारा नगर में बैंड—बाजों के साथ रथयात्रा निकाली गई। रथ यात्रा में श्री जी की प्रतिमा के अलावा अलग अलग झाकियां शामिल रही। 
       वहीं, महिलाएं और लड़कियां भी कार्यक्रम में डांडिया नृत्य करती नजर आईं। इसके बाद शोभायात्रा नगर के जैन मंदिर से निकाल कर चौक बाजार, जोडवा कुआं, पुराना बाजार, निर्मल चौराहा आदि विभिन्न मार्गों से होती हुई जैन मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। जहां पहुंचकर जैन आचार्य के सानिध्य में वेदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया गया और समस्त मूर्तियों को विराजमान किया गया। इस अवसर पर मुकेश जैन, सुरेंद्र जैन, कुलदीप जैन, मनोज जैन, सुभाष जैन, धन कुमार जैन, शोभित जैन, प्रद्युमन जैन, डॉ निर्मल कुमार जैन, रितेश जैन, विपुल जैन, अभिषेक जैन, वितुल जैन, विकास जैन, डॉ प्रदीप जैन, शिखा जैन, मीनू जैन, मिनिका जैन, बबीता जैन, सरिता जैन, आशी जैन, अक्षिता जैन व डॉ निशा जैन सहित आदि मौजूद रहे।