अजीम मंसूरी ने अपनी बेगम बुशरा के साथ डाला वोट

कैराना। शादी कराने के लिए पुलिस थाने और नेताओं के चक्कर लगाने वाले कैराना के ढ़ाई फीट कद के अजीम मंसूरी अब हापुड़ के मजीदपुरा निवासी तीन फीट की बुशरा के साथ निकाह होने के बाद एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभा रहे हैं। इसी के चलते उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर विकास के नाम पर वोट डाला।
   अजीम मंसूरी कैराना के मोहल्ला आलकलां हाल निवासी जोड़वा कुआं के रहने वाले हैं। अजीम के कद की वजह से उसके माता पिता उनका निकाह नहीं करा पा रहे थे, जिसके कारण उन्होंने कई महीनों पहले थाने पहुंचकर पुलिस से शादी कराने की गुहार लगाई थी। थाने पर शादी के लिए फरियाद लगा रहे अजीम मंसूरी की वीडियो वायरल हो गई थी, जिसके बाद वें रातों—रात सोशल मीडिया स्टार भी बन गए थे। इसी के चलते उनके परिवार के लोगों को अजीम के निकाह के लिए फोन भी आने शुरू हो गए थे। सोशल मीडिया के सहारे अजीम के परिवार के लोगों की मुलाकात हापुड़ के मजीदपुरा की रहने वाले तीन फीट की बुशरा के परिवार से हुई थी, जिसके बाद करीब छह महीने पहले दोनों का निकाह हो गया था। 
           बृहस्पतिवार को अजीम मंसूरी ने जागरूक नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए अपनी पत्नी बुशरा के साथ जैन धर्मशाला में मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को वोट डाली। इस दौरान अजीम ने बताया कि मतदान बेहद ही जरूरी है, इसलिए शादी के बाद अब वें अपनी पत्नी को साथ लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं। मंसूरी ने बताया कि उन्होंने नगर के विकास के लिए अपना वोट डाला है, हालांकि मतदान केंद्र पर अजीम के पहुंचने पर उनके ईद—गिर्द लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। अजीम मंसूरी ने यह भी कहा कि हिंदू—मुस्लिम भाईचारे के नाम भी उनका वोट है।