नगर पालिका ईओ ने आरआरआर सेंटर का किया उदघाटन


कैराना। नगर को साफ सुथरा रखने व गरीबो के हित में नगर पालिका द्वारा गोल मार्किट के पीछे आरआरआर सेंटर बनाया गया जिसका उदघाटन अधिशासी अधिकारी ने फीता काट कर किया।
       शनिवार को नगर पालिका परिषद कैराना के अधिशासी अधिकारी इन्द्रपाल सिंह ने नगर के शामली रोड पर स्थित मोहल्ला आलकला वार्ड संख्या 6 गोल मार्किट के पीछे जाकिर वाचनालय (लाइब्रेरी) के पास आरआरआर (रियूज, रिडयूज, रिसाईकल) सेंटर का उदघाटन किया। आरआरआर सेंटर में कोई भी व्यक्ति अपने पुराने जुते, कपडे, बरतन, किताबे आदि डाल सकता है। जिसके दो फायदे होगें, एक तो नगर में लोग पुराने जुते, कपडे, बरतन व कागज किताबे आदि सडको पर नही डालेगें जिससे नगर में गंदगी नही फैलेगी। दुसरा फायदा गरीबो को मिलेगा। आरआरआर सेंटर से पुराने जुते, कपडे, बरतन, किताबे आदि नगर पालिका सही करायेगी तथा बाद में उन्हे गरीबो को निःशुल्क वितरित करेगी। 
      इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पालिका का सहयोग करें। इस अवसर पर सफाई लिपिक रविन्द्र कुमार, सफाई नायक अबसार अहमद, निर्माण लिपिक इरशाद अली आदि मौजूद रहे।