कैराना। पुलिस ने ठगी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया।
आगरा निवासी विजय कुमार गुप्ता ने वर्ष 2021 में ठगी करने के मामले में आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में वांछित चल रहे नीरज भाटी पुत्र राजाराम भाटी निवासी वसुंधरा थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान संबंधित धाराओं में कर उसेेे जेल रवाना कर दिया है।