पुलिस ने किया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल
कैराना। पुलिस ने अवैध वसूली हेतु पैसों की मांग करना तथा पैसे न देने पर धारदार हथियार से हमला कर घायल करने के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल रवाना किया।
       बृहस्पतिवार पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित व वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा अवैध वसूली हेतु पैसों की मांग करने व पैसे न देने पर धारदार हथियार से घायल करने के मामले में वांछित एक अभियुक्त  तालीम उर्फ काला पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम तितरवाडा थाना कैराना को गिरफ्तार किया। ।
ज्ञात हो कि गत माह 22 मई को अल्ताफ पुत्र इकराम निवासी ग्राम तितरवाड़ा से मुबारिक उर्फ लल्ला, रिजवान पुत्रगण मकसूद निवासी तितरवाड़ा व 02 अज्ञात व्यक्तियों ने अवैध वसूली हेतु 5000 रुपये की मांग करना तथा पैसे न देने पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर देने के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करया था। 
        पुलिस ने गिरफ्तार वांछित आरोपी का चालान संबंधित धाराओं में कर उसे जेल रवाना कर दिया है।
Comments