नरेंद्र हत्याकांड - आठ आरोपियों को ठहराया दोषी

- कल शनिवार को सज़ा सुनाई जायेगी
 
कैराना। कस्बे के प्राचीन देवी मंदिर तालाब परिसर में वर्ष 2006 में पूजा करने को लेकर हुए संघर्ष मे नरेंद्र की मौत प्रकरण में न्यायालय ने 8 आरोपियों को दोषी ठहराया है जबकि क्रॉस केस के सभी 4 आरोपियों को बरी कर दिया है। दोषी ठहराए के सभी 8 आरोपियों को आज शनिवार को सजा सुनाई जाएगी।    
       बता दें कि वर्ष 2006 में कस्बा में स्थित प्राचीन देवी मंदिर तालाब परिसर में नरेंद्र की हत्या के मामले में आठ आरोपी सुभाष,संजय रमेश,कमल,रमन,राम कुमार, जगमेंद्र व अमरनाथ को हत्या का दोषी ठहराया गया है। कल शनिवार को सजा सुनाई जायेगी सुनवाई के चलते एक आरोपी देवेंद्र की मौत हो गई थी। 
      मामले की सुनवाई मुजफ्फरनगर स्थित ए डीजे 3 गोपाल उपाध्याय की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से ऐडीजी सी  अरुण शर्मा व वादी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता वकार अहमद ने पैरवी की।
          कोर्ट ने क्रोस केसके जानलेवा हमले के 4 आरोपियों को 307 में  सबूत के अभाव में बरी कर दिया है।  वकील वकार अहमद ने बताया कि क्रॉस केस में  सबूत पक्ष कहानी साबित करने में विफल रहा है।
      अभियोजन के अनुसार वर्ष 2006 में कैराना में प्राचीन देवी मंदिर तालाब के अहाते में पूजा करने के विवाद को लेकर एक व्यक्ति नरेंद्र की संघर्ष में मौत हुई थी ।