चेयरमैन ने कब्रिस्तान में कराई सफाई


कैराना। नगर पालिका के चेयरमैन के निर्देश पर टीम ने कब्रिस्तान में विशेष सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सफाई कराते हुए कूड़ा—कर्कट हटाया गया।
        सोमवार को नगर के दर्जनों लोगों ने नगर पालिका परिषद कैराना के चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि कांधला रोड पर स्थित छिपियान कब्रिस्तान में पिछले काफी समय से सफाई नहीं हुई है, जिस कारण बड़ी—बड़ी घांस उग गई है। ऐसे में लोगों को अपने पूर्वजों की कब्रों पर जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस पर चेयरमैन ने तत्काल संज्ञान लिया। 
         उन्होंने नगरपालिका की टीम को निर्देशित किया, जिसके बाद जेसीबी मशीन के साथ टीम मौके पर पहुंची। वहां चेयरमैन के पुत्र उमर अंसारी पहलवान की मौजूदगी में विशेष सफाई अभियान चलवाया गया। जहां सफाई कराने के साथ ही कूड़ा को हटवाया गया। इस पर लोगों ने चेयरमैन का आभार जताया। बताया जा रहा है इस कब्रिस्तान की कुछ भूमि पर अवैध कब्जा भी किया गया है। हालांकि, यह मामला कोर्ट में विचाराधीन बताया गया है।