शाइस्ता खान जिलाध्यक्ष व मुकीम इलाही बने महामंत्री

👉 कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ शामली की जिला कार्यकारिणी का किया गया गठन

शामली। कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ शामली की जिला कार्यकारिणी में शाइस्ता खान अध्यक्ष एवं बुकिंग इलाही को महामंत्री नियुक्त किया गया। 
     सोमवार को कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ की एक बैठक जिला कार्यालय उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ मोहल्ला गुलशन नगर शामली में हुई जिसकी अध्यक्षता नाजिम अली ने और संचालन रेशमा ने किया। बैठक में उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ की जिला कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें शाइस्ता खान-जिलाध्यक्ष, दिलशाद अहमद-वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नाजिम अली व खुर्शीद अहमद-उपाध्यक्ष, मुकीम इलाही-जिला महामंत्री, शेरखान-जिला संयुक्त मंत्री, खलील अहमद-जिला संरक्षक, मोहम्मद यामीन-जिला मंत्री, ब्लॉक अध्यक्ष-रहीमुद्दीन, ब्लाक महासचिव कैराना-साजिद अहमद, कोषाध्यक्ष-आबिद हसन, ब्लॉक अध्यक्ष कांधला-बाबू हसन, ब्लॉक अध्यक्ष ऊन- मोहम्मद इस्लाम, शाहनवाज सिद्दीकी, असगर हसन व तोहीद हसन को सदस्य कार्यकारिणी में रखा गया।          
        तत्पश्चात सभी शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालयों को निपुण बनाने का लक्ष्य रखा गया और सभी बच्चों को निपुण कर अपने-अपने ब्लॉक में अपने-अपने विद्यालयों को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत सर्वप्रथम निपुण बनाने का संकल्प लिया गया। और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान तथा स्वच्छता अभियान आदि पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।