स्मैक तस्करों के रैकेट का भंडाफोड़


— महिला सहित आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार, 18 लाख की स्मैक बरामद
— पुलिस और एसओजी टीम के हाथ लगी सफलता

कैराना। पुलिस एवं एसओजी टीम ने स्मैक तस्करों के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। कैराना और कांधला में संयुक्त कार्रवाई के दौरान महिला सहित आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 18 लाख रुपये कीमत की स्मैक, 68100 रुपये नकद व मोबाइल बरामद किए गए हैं। जबकि मास्टरमाइंड अभी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
      बृहस्पतिवार सायं करीब पांच बजे एसपी शामली अभिषेक ने कैराना कोतवाली में प्रेसवार्ता की। एसपी ने बताया कि एएसपी ओपी सिंह के निर्देशन और सीओ अमरदीप मौर्य के मार्गदर्शन में पुलिस तथा एसओजी टीम ने बुधवार रात करीब 12 बजे भूरा बाईपास फ्लाईओवर के निकट एक बाइक पर सवार चार संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 430 ग्राम अवैध स्मैक, 68100 रुपये, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम साजिद निवासी गांव भूरा हाल निवासी मोहल्ला आलखुर्द, मुकरिम व इंसार निवासीगण गांव गोगवान कैराना तथा युवक साजमा निवासी गांव टपराना थाना झिंझाना बताए। आरोपियों ने पूछताछ में उपरोक्त धनराशि स्मैक की बिक्री से अर्जित करना बताया। 
       उक्त के अलावा बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे भूरा रोड हरिशचंद्र के बाग के निकट से महरुबा निवासी गांव गोगवान को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। उधर, कांधला पुलिस ने फतेहपुर नहर पुलिया के निकट से एक आरोपी को करीब 6.90 ग्राम अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम अफजाल निवासी गांव खंद्रावली बताया गया है। एसपी ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 18 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
———