मिनी एमपी चौधरी इदरीश अहमद के निधन पर क्षेत्र में छाया शोक



कैराना। क्षेत्र में 'मिनी एमपी' के नाम से मशहूर चौधरी इदरीश अहमद की करंट की चपेट में आकर हुई दर्दनाक मौत पर क्षेत्र में शोक छाया।

     कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी चौधरी इदरीश अहमद (67) पुत्र शौकत अली मंगलवार प्रातः लगभग छह बजे मुगल गार्डन के निकट स्थित अपने खेत पर गए हुए थे। वहां पर वह मशीन से पशुओं के लिए चारा काटते वक्त करंट की चपेट में आ गए तथा उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। खेत पर धान रोपाई के लिए पहुंची महिला मजदूरों ने हादसे की सूचना चौधरी इदरीश अहमद के परिजनों को दी। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन खेत पर पहुंचे। जहां पर चौधरी इदरीश अहमद के शव देखकर उनमें कोहराम मच गया। इसके बाद परिजन शव को लेकर घर आ गए। बाद नमाज जोहर उनके शव को कस्बे के शामली रोड पर स्थित पैतृक कब्रिस्तान में गमगीन माहौल मे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। 

------------

👉 पालिका में शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

नगर पालिका परिषद कैराना के पूर्व सभासद रहे चौधरी इदरीश अहमद के आकस्मिक निधन पर पालिका के सभागार कक्ष में एक शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दो मिनट का मौन धारण कर मृतक की आत्मा शांति एवं परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की खुदा ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक श्रद्धांजलि सभा में पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

      वही, नगर पालिका परिषद कैराना के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी ने भी पूर्व सभासद चौधरी इदरीश अहमद के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।