अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रेमियों ने किया योग
कैराना। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सरकारी,गैर सरकारी,अर्द्ब सरकारी एवं शिक्षण संस्थानों आदि में योग किया गया।
     बुधवार को नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कैराना स्थित जनपद न्यायालय परिसर में प्रभारी जिला जज मुमताज अली एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सीमा वर्मा के सानिध्य में योग गुरु मोहन लाल आर्य द्वारा आसन प्राणायाम ध्यान की क्रियाएं कराई गई। तथा उनके लाभ पर विशेष महत्व डाला गया। आसनों में मर्कटासन, सूर्य नमस्कार व वज्रासन, सेतुबंध व मस्ती के साथ हंसना कराया गया।              नगर पालिका परिसर में पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी की मौजूदगी में योग गुरु श्याम सिंह ने अधिकारी एवं कर्मचारियों को योग क्रियाएं कराई। 
     उक्त के अलावा लाला नरसिंह दास सरस्वती इंटर कॉलेज में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह की मौजूदगी में योग क्रिया कराई गई। वहीं, तहसील में एसडीएम निकिता शर्मा की मौजूदगी में अधिकारी एवं कर्मचारियों ने योग किया।
Comments