- पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व ने शिवभक्तों पर की पुष्पवर्षा
- डीएम व एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने भी किया स्वागत
कैराना। कस्बे में पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने गंगा-जमुना तहज़ीब की अनूठी नजीर पेश की है। उनके द्वारा शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने भी शिवभक्तों का स्वागत करते हुए फल व पानी वितरित किया। वहीं, मुस्लिम समाज की लोग प्रशंसा कर रहे हैं।
शुक्रवार को नगर के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर स्थित कांधला तिराहे पर नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम शामली रवींद्र सिंह, एसपी अभिषेक झा, एडीएम संतोष कुमार सिंह, एएसपी ओपी सिंह व एसडीएम निकिता शर्मा भी पहुंचे। जहां पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के दर्जनों लोगों ने शिवभक्त कावड़ियों पर पुष्पवर्षा की और उनका माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया। इसके साथ ही शिवभक्तों को केले और पानी भी वितरित किया गया।
वहीं, तमाम अधिकारियों ने भी शिवभक्त कावड़ियों पर पुष्पवर्षा करते हुए उन्हें फल व पानी वितरित किया। पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी ने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश हैं, जहां तमाम वर्गों के लोग रहते हैं और गंगा-जमुना तहजीब की झलक छलकती है। यहां सभी आपस में मिल-जुलकर एक-दूसरे के त्यौहार मनाते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश में नफरत फैलाकर दोनों संप्रदायों के बीच खाई पैदा करने का प्रयास करते हैं लेकिन, ऐसे लोग भूल जाते हैं कि हमारे देश में प्रेम और सौहार्द के चलते भाईचारे की बुनियाद और मजबूत हो रही है। कैराना में मुस्लिमों ने इसकी अनूठी नजीर पेश की है।
वहीं, शिवभक्तों का स्वागत और उनकी सेवा के चलते क्षेत्र में लोग पालिकाध्यक्ष तथा मुस्लिम समाज के लोगों की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। इस अवसर पर अंसार अंसारी, इनाम अंसारी, चेयरमैन पुत्र उमर अंसारी पहलवान, मेहरबान अंसारी, राशिद, खुर्शीद आदि मौजूद रहे।