कैराना। क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पंजीठ में उत्तर प्रदेश संंस्कृत संस्थानम् द्वारा संचालित गृहे - गृहे संंस्कृत संभाषण शिविर का समापन समारोह आयोजित हुआ।
ज्ञात हो कि संस्कृत प्रशिक्षक खुशी शर्मा के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पंजीठ में गृहे गृहे संंस्कृत का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया था। संंस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए उत्तर प्रदेश संंस्कृत संस्थानम् लखनऊ व भाषा विभाग उत्तर के संयुक्त प्रयास से प्रदेश के सभी जनपदों में संंस्कृत प्रशिक्षक नियुक्त किए गए हैं। मंगलवार को कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर पर संंस्कृत प्रशिक्षका खुशी शर्मा ने बताया कि लखनऊ स्थित संस्कृत संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से तीस छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया है। भविष्य में भी अन्य शिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाते रहेंगे। संंस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए एक प्रशिक्षक के तौर पर सदैव प्रयासरत रहूंगी।संस्कृत हमारी देव भाषा है। घर-घर संस्कृत को पहुंचाना ही मेरे उद्देश्य है।
विद्यालय की प्राचार्या रेनू गुप्ता ने कहा कि संस्कृत संस्कृति का मूलाधार है। सभी विद्यार्थियों की संंस्कृत मे रुची होनी चाहिये। हमारे विद्यालय को प्रशिक्षण कार्य के लिए संस्थान के द्वारा चुना गया उसके लिए समस्त कालेज का स्टाफ आभारी है। प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण-पत्र जारी किए गए हैं। विद्यालय की छात्रा सानिया मलिक ने प्रथम, आंचल शर्मा ने द्वितीय और साक्षी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जिनको पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में संंस्कृत प्रशिक्षका खुशी शर्मा,प्रधानाचार्य रेनू गुप्ता, संजु,पवित्रा, सोनिया, शालू शर्मा आदि मौजूद रही।
...............