दबंगईः ईंट भट्ठा स्वामी से रंगदारी मांगी
- स्वामी से मारपीट भी की, 50 हजार नहीं देने पर हत्या की धमकी

कैराना। वर्ष 2017 के पहले तक कैराना से पलायन के पीछे अपराधियों की धींगामुश्ती रही, लेकिन अब एक बार फिर रंगदारी का जिन्न बोतल से बाहर आता दिखाई दे रहा है। यहां ईंट भट्ठा स्वामी से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आपराधिक प्रवृत्ति के एक युवक ने अपने अज्ञात साथी के साथ ईंट भट्ठे पर पहुंचकर स्वामी के साथ में मारपीट भी की और हत्या करने की धमकी दी। घटना के संबंध में पीडित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
   नगर के मोहल्ला आलकलां निवासी शोयब ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि रविवार की रात करीब सवा आठ बजे वह मायापुर रोड पर स्थित अपने ईंट भट्ठे पर बैठा हुआ था। आरोप है कि तभी गांव जहानपुरा निवासी वैसर अपने अज्ञात के साथी के साथ बाइक पर सवार होकर वहां आ धमका तथा उससे मुनीम की जानकारी करने लगा। जब उसने कारण पूछा तो 50 हजार रुपये की मांग की गई। पीड़ित के अनुसार, आरोपी ने तमंचा दिखाकर खुद को कुख्यात मुकीम काला गैंग का सदस्य रहने की बात कही तथा उपरोक्त रकम नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी। इस दौरान आरोपियों ने उसे जंगल में ले जाकर फिरौती मांगने की योजना भी बनाई, लेकिन शोर-शराबा होने पर आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि धमकी के बाद उसे तथा उसके परिवार को अपनी जान-माल का खतरा सता रहा है। उसने पुलिस से आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
---
बोले कोतवाल...
ईंट भट्ठा संचालक की तहरीर प्राप्त हुई है। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। जांच उपरांत विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
- विपिन कुमार मौर्य, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैराना।
---------------