सफाईकर्मियों ने किया धरना—प्रदर्शन


- कर्मचारी से मारपीट में कार्यवाही न होने पर आक्रोश
- पूरे नगर में सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी

कैराना। कांवड़ मार्ग पर कार्य करने के दौरान सफाईकर्मी के साथ मारपीट में कोई कार्रवाई न होने से कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया। दर्जनों कर्मचारियों ने धरना—प्रदर्शन किया। उन्होंने मामले में कार्यवाही नहीं होने पर सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी दी है।
     बुधवार को नगर पालिका परिषद कैराना कार्यालय परिसर में दर्जनों सफाई कर्मचारी व कार्यालय के कर्मचारी धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन करते हुए बताया कि एक दिन पूर्व शाम करीब छह बजे नगर के शामली रोड पर पीयूष आयन आश्रम के निकट कांवड़ मार्ग पर सफाई कर्मचारी आकाश निवासी मोहल्ला आलकलां कैराना कार्य कर रहा था। उसी दौरान दबंगों ने उस पर लाठी—डंडों व फावड़े से हमला कर दिया और मारपीट की गई, जिसमें सफाई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। 
      घटना के संबंध में पीड़ित की ओर से आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी गई। आरोप है कि मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। जबकि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कांवड़ मार्ग पर सफाई करने के दौरान इस प्रकार की घटना बेहद निदंनीय हैं। उन्होंने आरोपियों की खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही, कार्यवाही नहीं होने पर पूरे नगर की सफाई व्यवस्था को ठप करने तथा धरना—प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी गई है। 
     वहीं, सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन-पत्र सफाई लिपिक रविंद्र कुमार को सौंपा। दूसरी ओर, किलागेट चौकी प्रभारी राकेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सफाईकर्मियों को कार्यवाही का आश्वासन देकर धरना समाप्त करा दिया।
...................