इमाम हुसैन की याद में शिया सोगवारों ने किया मातम
- पांच मोहर्रम के उपलक्ष्य में निकाला जुलूस, अलम और जुलजनाह बरामद

कैराना। नगर में पांच मोहर्रम के उपलक्ष्य में शिया समुदाय के सोगवारों ने जुलूस निकाला। इस दौरान हजरत इमाम हुसैन की याद में मातम किया गया। जुलूस में अलम और जुलजनाह बरामद हुआ। सुरक्षा के दृष्टिगत फोर्स तैनात रहा।
   सोमवार को कोतवाली के सामने मोहल्ला आलकलां स्थित मुबारक अली खां के अजाखाने पर पांच मोहर्रम के उपलक्ष्य में मजलिस का आयोजन किया गया। इस दौरान मुंबई से आए मौलाना असकरी हसन खां ने कहा कि मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन व 72 जानिसारों ने दीन तथा हक के लिए अपनी कुर्बानी दी। इमाम हुसैन पर कर्बला में यजीदों ने भारी जुल्म किया। उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे बेहतर अमल सच्चाई के पथ पर सदैव डटे रहना है। 
     इस अवसर पर मुदस्सिर हुसैन ने मर्सियाख्वानी व कुर्रत मेहदी तथा यावर हुसैन ने नोहाख्वानी की। इसके बाद शिया समुदाय के सोगवारों ने काले कपड़े पहनकर और नंगे पांव जुलूस निकाला, जिसमें सौगवारों ने इमाम हुसैन की याद में जमकर मातम किया। इस दौरान फिजाओं में या हुसैन की सदाएं गूंजती रही। जुलूस मोहल्ले से निकलकर मुख्य मार्ग से होते हुए पूर्व जगदीश प्रसाद महाविद्यालय परिसर में जाकर संपन्न हुआ। जुलूस में अलम व जुलजनाह बरामद हुआ। इस दौरान वसी हैदर साकी, अलहाज अली हैदर जैदी, कौसर जैदी, अली अब्बास उर्फ छोटा, शबी हैदर, रईस हैदर जैदी, डॉक्टर फरहत जैदी, अजहर हुसैन व मेहरबान अली आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर, सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिसबल तैनात रहा। इस दौरान कुछ देरी के लिए रूट डायवर्जन व्यवस्था भी लागू की गई थी।
.................