कैराना। प्रदेश भर में आगामी 22 जुलाई को होने जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में पालिकाध्यक्ष सहित सभासद एवं पालिका अधिकारी एवं कर्मियों ने भाग लिया।
बता दें कि आगामी 22 जुलाई को प्रदेश भर में वृक्षारोपण किया जाएगा। जिसको लेकर बुधवार की शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर की समस्त नगर निगमों, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के माहकौर एवं अध्यक्षों सहित बोर्ड के समस्त सभासदों तथा पालिका के अधिकारी एवं कर्मियों को संबोधित किया। और नगर निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों को आगामी 22 जुलाई को वृक्षारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया। वही, प्रदेशभर की नगर पालिका परिषदो को 10-10 हजार वृक्षों का रोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया।