मोहर्रम का चांद नजर आने पर मजलिसो का दौर शुरू
कैराना। मोहर्रम का चांद नजर आने के साथ ही शिया समुदाय के लोगो में मजलिसो का सिलसिला शुरू हो गया। 
        बुधवार को मोहर्रम का चांद नजर आने के साथ ही रात्रि में नगर के मोहल्ला अंसारियान में स्थित इमामबारगाहो में ही मजलिसो का आयोजन किया गया।     मजलिस मे खिताब करते हुए मौलाना ने इमाम हुसैन की कुर्बानी का जिक्र किया तथा मसायिब बयान किए। 
Comments