देशभक्ति के जज्बे के साथ निकाली तिरंगा यात्रा
- पालिका प्रशासन ने किया आयोजन, डीएम व एसपी हुए शामिल

कैराना। आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के उपल्क्ष्य में पालिका प्रशासन की ओर से नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान युवाओं में देशभक्ति का जोश और जज्बा देखने को मिला। यात्रा में डीएम व एसपी भी मौजूद रहे।
   शनिवार को नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन की ओर से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी के नेतृत्व में नगर के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर स्थित कांधला तिराहे के निकट छड़ियान टंकी से प्रारंभ हुई, जिसमें डीएम शामली रवींद्र सिंह, एसपी अभिषेक, एडीएम संतोष कुमार सिंह, एएसपी ओपी सिंह, एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव व सीओ अमरदीप मौर्य शामिल हुए। तिरंगा यात्रा में देशभक्ति का अलग ही जज्बा देखने को मिला। हर कोई अपने हाथों में तिरंगा झंड़ा लिए हुए थे। यात्रा मुख्य मार्ग, पालिका बाजार, चौक बाजार व गौशाला रोड से होते हुए तहसील मुख्यालय पर जाकर संपन्न हुई।
       डीएम शामली रवींद्र सिंह ने बताया कि जिले में नौ अगस्त से 15 अगस्त तक जनपद में अलग-अलग जगहों पर तिरंगा यात्राएं निकालने के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है। इसी कड़ी में कैराना में पालिका प्रशासन की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हमें महापुरूषों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए तथा अपने स्तर से भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ी भी महापुरूषों के बलिदान के बारे में जान सके।
     इस अवसर पर ईओ इंद्रपाल सिंह, लिपिक रविंद्र कुमार व मोहम्मद असलम, पालिकाध्यक्ष पुत्र उमर अंसारी पहलवान एवं सभासदगण आदि मौजूद रहे।
........