शामली। पुलिस व एसटीएफ मेरठ यूनिट की संयुक्त कार्यावाही में जनपद में जाली करेन्सी का लेन-देन करने वाला आरोपी को 06 लाख 08 हजार 300 रूपये की जाली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे चलाये जा रहे जाली करेंसी के चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओ पी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली शामली पुलिस व एसटीएफ मेरठ यूनिट की संयुक्त कार्यवाही में जाली करेंसी का लेन देन करने वाले आरोपी को 06 लाख 08 हजार 300 रूपये की जाली करेन्सी के साथ इमरान पुत्र महबूब निवासी मौहल्ला नौकुआ बर्फखाने वाली गली निकट रसीदिया मजिस्द, थाना कोतवाली व जनपद शामली।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी इमरान द्वारा बताया गया की यह नोट नफीस के है। उसने मुझे कहा कि तुमको यह नकली भारतीय करेंसी को असली भारतीय करेन्सी में 01 लाख के बदले 55 हजार रूपये असली लेने है। हम लोग यहां नकली करेंसी को गिन रहे थे तभी पुलिस ने मुझे पकड़ लिया तथा उसके चार साथी पुलिस के देखकर मौके से फरार हो गये।
..................