सोमवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाए गये अवैध शराब के अपराध में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा 18 पव्वा (तोहफा मार्का) देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर ब्रिजेश कोरी पुत्र स्व0 रामरिक निवासी ग्राम इस्सोपुर टील थाना कांधला जनपद शामली को गिरफ्तार किया बाद में पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्कर को संबंधित धारा में चालानी कार्यवाही कर जेल भेजा।
...............