विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन


👉 मेरी माटी,मेरा देश के अंतर्गत पथिक युवाओं ने रखी अमृत वाटिका निर्माण की नींव 
👉 स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पथिक युवाओं ने किया देश के वीरों को नमन, राष्ट्र सेवा की ली शपथ
कैराना (शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कैराना (शामली) में शासन के निर्देशों के अनुपालन में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (प्रथम इकाई) एवम नेशनल कैडेट्स कॉर्प्स (एनसीसी) के संयुक्त तत्वावधान में  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र कुमार के संरक्षण तथा डॉ डॉली-कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना (प्रथम इकाई) तथा डॉ राम कुमार-प्रभारी एनसीसी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत "मेरी माटी, मेरा देश" कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत वाटिका का निर्माण एवं देश के वीरों का वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर एक व्याख्यान का आयोजन भी किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं में उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की।
       सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को भारत के विभाजन की विभीषिका के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक एवम सामाजिक पक्ष के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
       डॉ अजय बाबू शर्मा-प्रभारी रसायन शास्त्र विभाग ने छात्र-छात्राओं से देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले भारत के वीरों के विषय में अविस्मरणीय तथ्यों को साझा किया।
       डॉ डॉली-कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई ने छात्र-छात्राओं को मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम की महत्ता एवं उसके संदेश के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की तथा नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। 
     डॉ राम कुमार-प्रभारी एनसीसी ने छात्र-छात्राओं को एक अनुशासित नागरिक बनकर राष्ट्र सेवा का प्रण लेकर भारत के वीरों के जीवन से प्रेरणा ग्रहण कर अपने कर्मपथ पर चलने के लिए प्रेरित किया।
           मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस और एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय में अमृत वाटिका के निर्माण की नीव रखी। एनएसएस (प्रथम इकाई) के स्वयंसेवियों एवम एनसीसी कैडेट्स के  द्वारा अपने गावों से मिट्टी एकत्रित की गई तथा उस मिट्टी को महाविद्यालय लाकर उसमें देशज पौधों का रोपण किया गया। 
       स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के वीरों का स्मरण कर उनका वंदन किया गया तथा देश प्रेम के नारों के साथ महाविद्यालय परिसर को देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत किया। राष्ट्रगान के साथ आज के कार्यक्रम का गरिमापूर्ण समापन हो गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस (प्रथम इकाई) के स्वयंसेवकों तथा एनसीसी कैडेट्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
..................

Comments