बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज के विरोध में बुधवार को अधिवक्तागण न्यायिक कार्यो से रहेंगे विरत

कैराना (शामली)। बार एसोसिएशन जनपद हापुड़ बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अधिवक्ताओं पर हापुड़ पुलिस द्वारा किए गए बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज के विरोध में हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश के आवाहन पर बुधवार को जिला बार एसोसिएशन कैराना के समस्त अधिवक्गगण न्यायालयो में न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे।
         मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन कैराना की एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता तथा महासचिव आलोक चौहान के संचालन में आयोजित की गई। जिसमें हापुड बार एसोसिएशन जनपद हापुड़ तथा बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अधिवक्तागणों पर हापुड़ पुलिस के द्वारा किए गए बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज कर घायल किए जाने तथा पुलिस द्वारा किए गए उक्त कृत्य की घोर शब्दों में निंदा करते हुए जिला बार एसोसिएशन कैराना मांग करती है कि दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उनका निलंबन किया जाए व अधिवक्ता प्रियंका त्यागी व उनके पिताजी पर दर्ज मुकदमे को निरस्त किया जाए।
        जिला बार एसोसिएशन कैराना हापुड बार एसोसिएशन जनपद हापुड व बार एसोसिएशन गाजियाबाद का पूर्ण समर्थन व सहयोग प्रदान करती है। बैठक में सर्वसम्मति यह भी निर्णय लिया गया कि पुलिस द्वारा उक्त कृत्य के विरोध में 30 अगस्त दिन बुधवार को जनपद के समस्त अधिवक्तागण न्यायालयो में न्यायिक कार्यो से विरक्त रहेंगे।
................