कैराना। लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कैराना में रक्षाबंधन का पर्व बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया।
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद कैराना के सभासद एवं जिला बार एसोसिएशन कैराना के वरिष्ठ अधिवक्ता समाजसेवी शगुन मित्तल एडवोकेट मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं के द्वारा सामूहिक रूप से एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांध कर समाज और राष्ट्र की रक्षा का संकल्प लिया गया।
वहीं, प्रबंधक डॉ राजेंद्र कुमार, प्रबंध समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी मोहनलाल आर्य एवं प्रधानाचार्य सुशील कुमार के नेतृत्व में विद्यालय की प्रधानमंत्री बहन धनिया उप प्रधानमंत्री बहन जोया, वंदना प्रमुख वंशिका उपाध्याय एवं बहन नैंसी द्वारा जिला जज शामली अनिल कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रतिभा, एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव, जिला शासकीय अधिवक्ता संजय सिंह, जिला बार एसोसिएशन कैराना महासचिव आलोक चौहान सहित आदि को रक्षा सूत्र बांधा गया।
मुख्य अतिथि सहित समस्त अतिथियों द्वारा भारतीय संस्कृति को समाज के बीच ले जाने के लिए विद्यालय व विद्यालय प्रशासन की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य बन्धुओं एवं छात्र-छात्राओं का महत्ववपूर्ण सहयोग रहा।
..................