पालिका प्रशासन ने चलाया ने 154 घंटे का नॉन-स्टॉप स्वच्छता महासफाई अभियान
कैराना। शासन-प्रशासन के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा 154 घंटे का नॉन-स्टॉप स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नाले व खालो का विशेष साफ-सफाई कार्य कराया गया।
            बृहस्पतिवार को शासन-प्रशासन के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी व अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह के संयुक्त निर्देशन मे नगर क्षेत्र मे स्वच्छ भारत मिशन के परियोजना विश्लेषक चांद खान व एसबीएम लिपिक मोहम्मद असलम अंसारी के नेतृत्व एवं सफाई नायकों अबसार अहमद, दीपक कुमार, राजकुमार व शाहिद हसन की देखरेख में लीजेंड्स द्वारा नगर में नाले व खालों की सफाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान कूड़ा-कर्कट उठाया गया तथा नगरवासियों को स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील के साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। 
           उधर, सफाई नायकों ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि आइए, एक साथ मिलकर आगामी माह 1 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे एक घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान करें।
........... ‌
Comments