हापुड़ कांड के विरोध में फिर वकीलों का प्रदर्शन

👉 मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन-पत्र
👉 हापुड़ के डीएम-एसपी के स्थानांतरण व पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज की मांग

कैराना। हापुड़ में लाठीचार्ज के विरोध में बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं ने एक बार फिर प्रदर्शन किया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन-पत्र एसडीएम को सौंपा। अधिवक्ताओं ने हापुड़ के डीएम व एसपी का स्थानांतरण करने तथा पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
     सोमवार को बार काउंसिल ऑफ उप्र के आह्वान पर हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हाल ही में किए गए लाठीचार्ज के विरोध में बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ता कलमबंद हड़ताल पर रहे। बार अध्यक्ष  राजेंद्र प्रसाद व महासचिव आलोक चौहान के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए तहसील में पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को पांच सूत्रीय ज्ञापन-पत्र सौंपा। ज्ञापन-पत्र में कहा गया कि गत 29 अगस्त को हापुड़ में शांतिपूवर्क धरना-प्रर्दशन के दौरान सीओ व कोतवाल ने लाठीचार्ज कराया, जिसमें काफी अधिवक्ता घायल हो गए। जबकि पूर्व में अधिवक्ताओं के साथ हुए अपराधों का पुलिस खुलासा नहीं किया गया। ज्ञापन-पत्र में अधिवक्ताओं ने हापुड़ के डीएम व एसपी का स्थानांतरण करने, दोषी पुलिसकर्मियों के विरूद्ध मुकदमे दर्ज कराए जाने, पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं के विरूद्ध दर्ज किए गए झूठे मुकदमे वापस लेने, एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने व हापुड़ लाठीचार्ज में घायल अधिवक्ताओं को तत्काल मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है। इस दौरान मजहर हसन, जयपाल सिंह कश्यप, मो आरिफ सिद्दीकी, बाबूराम, मो नायाब सिद्दीकी, आरिफ चौधरी, सत्यवीर, रवि वालिया, अरशद अली चौहान, आस मोहम्मद, नीरज चौहान, मोहम्मद अजमल, शगुन मित्तल, प्रमोद चौहान, विनय शर्मा, तरुण मित्तल, कुलदीप कुमार, सादिक चौहान, विनय चौहान, नसीम अहमद, इंतजार अहमद, मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी, सरवेज जंग व कृष्ण कुमार शर्मा सहित आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे। 
.........................