स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
कैराना। इंडियन स्वच्छता लीग एवं स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
       रविवार को आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के आदेशानुसार स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय राज्य मिशन निदेशालय उ.प्र. लखनऊ के निर्देश पर नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी एवं अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह के संयुक्त निर्देशन मे इंडियन स्वच्छता लीग एवं स्वच्छ ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 
         इस अवसर पर नगर पालिका परिषद कैराना के स्वच्छ भारत मिशन के लिपिक मोहम्मद असलम के नेतृत्व तथा सफाई नायक अबसार अहमद की देखरेख मे नगर के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर कांधला तिराहा स्थित रोडवेज बस स्टेशन के निकट हल्का नंबर 4 छडियान टंकी पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं सफाई-मित्र सुरक्षा शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान नगर क्षेत्र के चारो हल्को में 17 सितंबर दिन रविवार से शुभारंभ होकर 02 अक्टूबर 2023 तक चलाया जायेगा। जिसमें नगर क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाकर नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।
...............