पुलिस ने किए तीन आरोपी गिरफ्तार,भेजे जेल

कैराना। पुलिस ने ग्राम रामड़ा में गैस सिलेंडर को लेकर मारपीट करने वाले तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
       बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम एवं अपराध में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना कैराना पुलिस द्वारा कैराना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रामड़ा में गैस सिलेंडर को लेकर मारपीट करने वाले 3 अभियुक्तगण 
महताब व फारुख पुत्रगण इस्लाम तथा इकराम पुत्र वलीयन निवासीगण ग्राम रामड़ा थाना कैराना जनपद शामली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों अधयुक्तों का संबंधित धाराओं में चलानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल रवाना कर दिया है। वहीं पुलिस ने झगड़े में वांछित अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश अभियान जारी है।
      ज्ञात हो कि बुधवार को श्रीमति शबनम पत्नी राशिद निवासी ग्राम रामडा थाना कैराना के साथ महताब, फारुख पुत्रगण इस्लाम व भूरा, इकराम पुत्रगण वलीयन द्वारा सिलेण्डर के लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी में एक राय होकर मारपीट कर घायल कर देने पर संबंधित धाराओं में नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था।
....................
Comments