विख्यात लेखक एवं शायर रियासत अली ताबिश ने डीएम-एसपी समेत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को किया सम्मानित

कैराना (शामली)। विख्यात लेखक एवं शायर रियासत अली ताबिश कैरानवी ने त्यौहारों को शांतिपूर्वक एंव सौहार्द के साथ संपन्न कराने पर डीएम-एसपी को समेत पुुुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को प्रतीक-चिन्ह देकर सम्मानित किया।
        जनपद शामली में त्यौहारों को शांतिपूर्वक व सौहार्द के साथ संपन्न कराने वाले डीएम शामली रविंद्र सिंह व एसपी शामली अभिषेक, अपर जिलाधिकारी शामली संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह, उपजिलाधिकारी कैराना स्प्निल कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैराना अमरदीप मौर्य व निवर्तमान कोतवाली कैराना प्रभारी विपिन कुमार मौर्य को बज़्म-ए-कहकशां उर्दू अदब कैराना ने प्रतीक-चिन्ह देकर सम्मानित किया।
      इस अवसर पर तारिक राजा एडवोकेट, शेख जुनैद सभासद नगर पालिका परिषद कांधला, बिलाल अहमद, राशिद अहमद उर्फ गुड्डू सभासद वार्ड संख्या 20 नगर पालिका परिषद कैराना व नसरुद्दीन उर्फ नसरू पूर्व सभासद पद प्रत्याशी नगर पालिका परिषद कैराना आदि मौजूद रहे।       
        उधर, बज़्म-ए-कहकशा उर्दू अदब कैराना के अध्यक्ष विख्यात शायर व लेखक रियासत अली ताबिश कैरानवी ने बताया है कि कैराना में हिंदू-मुस्लिम  मिलकर एक साथ सौहार्दपूर्ण माहौल मे अपने-अपने पर्व मनाते हैं और एक दूसरे को शुभकामनाएं और मुबारकबाद पेश करते हैं। हिंदू-मुस्लिम एकता की इससे अच्छी मिसाल कहीं और देखने को नही मिलती है। 
       उन्होंने आगे बताया कि शांति के साथ पर्व संपन्न कराने में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की अग्रणीय भूमिका रही है,जिसके लिए बज़्म-ए- कहकशा उर्दू अदब ने जिले के दोनों आला अधिकारियों सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है।
        बता दें कि बज़्म-ए-कहकशा उर्दू अदब कैराना के अध्यक्ष इतिहासकार, चित्रकार, पत्रकार, कलमकार, शायर, एलाउंसर, वैध व ट्रांसलेटर रियासत अली ताबिश कैरानवी मैम्बर ऑफ एल्डर्स कमेटी डीड राईटर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश होने के साथ-साथ इनके द्वारा कैराना के इतिहास पर दो पुस्तको हरीम-ए-अदब तथा अल्मास-ए-कैराना का भी संपादन किया गया है।
...............